रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने में लोग दिखा रहे दिलचस्पी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपनी घरों की छत में रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जनपद में अब तक 177 रूफ टॉप सोलर पावर प्लांटस स्थापित किये गये है। जबकि 140 पर काम चल रहा है। अभी तक संचालित इन सोलर प्लांट से करीब 708 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
पौड़ी की डीपीओ उरेडा राजेश्वरी विश्वकर्मा ने बताया कि सब्सिडी मिलने के बाद लोगों के आवेदनों में इजाफा हुआ है। अब तक 177 लाभार्थियों की छत पर प्लांटस लगाएं जा चुके हैं। 140 प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। इनके शुरू होने के बाद करीब बिजली उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत एक किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के ग्रिड कनेक्टेड पावर प्लांट छतों पर लगाए जा रहे हैं। एक किलोवाट प्लांट में राज्य सरकार 17 हजार व केंद्र सरकार 33 हजार की सब्सडी दे रही है। इसी तरह दो किलोवाट पर प्रदेश सरकार 34 हजार तो केंद्र से 66 हजार की सब्सडी मिल रही है। तीन से 10 किलोवाट पर प्रदेश सरकार 51 हजार व केंद्र सरकार 85 हजार सब्सडी देगी। बताया कि प्लांट से बनने वाली सीधे ग्रिड में चली जाएगी। लाभार्थी के घर बिजली की खपत प्लांट से मिलने वाली बिजली से कम होती है, तो अतिरिक्त यूनिट उसके खातें में जुड़ जाती है। यदि किसी महीने बिजली खपत अधिक होती है, तो अतिरिक्त यूनिट उस महीने एडजस्ट भी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *