बिना बारिश से गर्मी से बेहाल हैं लोग
नई टिहरी : तीर्थनगरी देवप्रयाग व आस पास के क्षेत्र में कम बारिश होने से गर्मी और उमस में लोग बेहाल हैं। क्षेत्र में पिछले 12 दिनों से बारिश की एक बूंद नहीं गिरी है। क्षेत्रवासी बारिश की आस में आसमान पर टकटकी लगाए हुए हैं। देवप्रयाग व निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में पिछले साल सितम्बर के बाद 3 और 4 जुलाई को तेज बारिश देखने को मिली थी। उसके बाद से यहां बारिश नहीं हुई है। क्षेत्र में लगातार चटक धूप निकलने से तापमान 35 डिग्री के आस पास बना हुआ है। लगातार गर्मी व उमस से क्षेत्र वासियों सहित यहां आने वाले श्रद्धालु भी काफी परेशान हैं। बारिश की कमी का असर यहां जल स्रोतों व गदेरों पर भी पड़ रहा है। बारिश के मौसम में तेज प्रवाह में बहने वाली शांता नदी में पानी की पतली धारा भर दिख रही है। वहीं जल स्रोतों में भी पानी नहीं बढ़ने से बड़ी संख्या में लोग नदियों और हैंड पंपो से पानी ढोने को मजबूर हैं। (एजेंसी)