योग शिविर में पहुंचकर लोग ले रहे स्वास्थ्य लाभ
रुद्रप्रयाग। भारत स्वाभिमान द्वारा संचालित पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से बीते सालों की तरह इस बार भी भाणाधार गुलाबराय में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रशिक्षित योग शिक्षक हरि सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क योग शिविर में शूगर, हृदय, थायराइड, ब्लड प्रेशर सहित अनेक बीमारी से प्रभावित मरीज भी पहुंच रहे हैं। शिविर में योग शिक्षक हरि सिंह पंवार, सच्चिदानंद नौटियाल और राजेंद्र प्रसाद पोखरियाल द्वारा योग कक्षाएं संचालित की जा रही है। पंवार ने बताया कि सुबह 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक नियमित योग शिविर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने नगर की अधिक से अधिक जनता को शिविर में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।