सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त
श्रीनगर गढ़वाल : एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी का श्रीनगर में 76 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता पश्चिम बंगाल के पूर्व लोकसभा सासंद डा. तरुण मंडल ने कहा कि आज के समय में महंगाई, शिक्षा, संस्कृति व बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के लिए जनआंदोलन एकमात्र हल है।
रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में डा. मंडल ने सभी को एक मंच में आकर इन समस्याओं के निदान के लिए लड़ने और महान माक्र्सवादी चिंतक कॉमरेड शिवदास घोष के विचारों से लैस होकर संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया। मुकेश सेमवाल ने कहा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो रही है। इसके लिए उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाने पर जोर दिया। रेशमा पंवार ने उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर अपनी बात कही। मौके पर प्रदीप अधिकारी ने गीत और विनिता खण्डूड़ी ने कविता की प्रस्तुति दी। (एजेंसी)