बेरीनाग के खनात गांव में पेयजल संकट से लोग परेशान
पिथौरागढ़। बेरीनाग विकास खंड के खनात गांव में पेयजल समस्या से लोगों को खासा दिक्कतें हो रही हैं। जहां अब प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। एक ही नल पर पूरा गांव पानी के लिए एकत्र हो रहा है। स्थानीय रिमांशु टम्टा ने बताया कि गांव में पानी कि किल्लत बढ़ते ही जा रही है। कहा कि जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों के सामने क्षेत्रीय विधायक को समस्या से अवगत कराया था। जहां उन्होंने जल्द ही पेयजल समस्या दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया। मगर दो माह से अधिक बीत चुके हैं। अब तक क्षेत्र में पेयजल को लेकर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोत में सभी ग्रामीण एकत्र हो रहे हैं। जबकि गांव में बने नल में एक ही जगह पर भी सभी ग्रामीण पानी के कतार लगा रहे हैं। इससे उनका पूरा दिन बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने जल्द ही क्षेत्र की पेयजल समस्या दूर करने की मांग की है।