नक्शे पास होने में देरी पर लोग परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। भवन निर्माण के लिए नक्शे पास होने में देरी पर स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से की जा रही लेटलतीफी उन पर भारी पड़ रही है। कहा कि कई बार उन्हें श्रीनगर से पौड़ी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। नक्शे पास न होने से भवनों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। स्थानीय निवासी अमित नेगी के मुताबिक नक्शों के लिए लोग पौड़ी के चक्कर लगा रहे हैं। जिससे उन्हें समय के साथ ही आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। एडीएम पौड़ी इला गिरी ने बताया कि नक्शे समय पर पास हों इसका प्रयास किया जा रहा है।