कुर्मी महासभा से जुड़े लोगों को किया सम्मानित
रुद्रपुर। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कुर्मी महासभा का आठवां पटेल जयंती सम्मान समारोह रविवार को गोल मडइया ट्रांजिट कैम्प में आयोजित किया गया। इसमें कुर्मी महासभा से जुड़े करीब एक हजार लोगों को शल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि सरदार पटेल हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं, उनकी जयंती के उपलक्ष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का जीवन देश के लिए समर्पित रहा। कुर्मी महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने अतिथियों एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। कहा कि कुर्मी समाज को आज अपने अधिकारों को लेकर एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने विधायक के समक्ष कई समस्याएं उठाते हुए कहा कि जाति प्रमाणपत्र के लिए 35 साल का रिकर्ड मांगा जा रहा है, जोकि यहां के लोगों को सरलता से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, अतिथि महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा, समाजसेवी सुशील गावा, पूर्व सभासद राजेश गंगवार, बरेली के पूर्व विधायक प्रत्याशी कुंवर भानु प्रताप सिंह, समाजसेवी अजीत शाह, समाजसेवी कमल श्रीवास्तव, एडवोकेट गुरबाज सिंह, भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, पूर्व सभासद ओमप्रकाश गंगवार ने संयुक्त रूप से किया। संचालन कुर्मी महासभा के प्रदेश संयोजक रामाधारी गंगवार ने किया। अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश गंगवार ने की। इस मौके पर केंद्रीय महामंत्री मनोहर लाल गंगवार, भगवान सिंह, लोकपाल, आकाश गंगवार, चोखेलाल गंगवार आदि मौजूद रहे।