काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कुछ हथियार बंद लोगों पर घर में घुसकर हमले के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने सात नामजद व 10-12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के हल्दुआ साहू गांव निवासी बलजीत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह ने तहरीर देकर कहा कि 23 अगस्त को उसके बेटे गुरमीत सिंह को कप्तान सिंह उर्फ लवली पुत्र बलकार सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकलने की धमकी दी। इसके बाद रक्षपाल सिंह, कप्तान सिंह, आरिफ, विकम सिंह, रोहित, और गुरप्रीत सिंह व अन्य 10-12 अज्ञात लोग लाठी-डंडे, तलवार और तमंचों से लैस होकर उसके घर के गेट पर जोर-जोर से पीटने लगे। उन्होंने अपने चाचा जसवीर सिंह को फोन किया। जसवीर सिंह के आने पर, उन्होंने हमलावरों को डांटकर भगा दिया। भागते समय हमलावरों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और तमंचे व तलवारें लहराते हुए गौरा फार्म रोड की ओर चले गए। गौरा गांव के लोगों ने शोर सुनकर उन्हें चोर समझकर हंगामा किया, जिसके बाद वह वापस हल्दुआ गांव की ओर भाग गए। बलजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि ये सभी लोग शातिर बदमाश हैं और उनके परिवार को कभी भी कोई गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया पुलिस ने बलजीत सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।