अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग
श्रीनगर गढ़वाल : जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी द्वारा अंकिता भंडारी केस में सरकारी वकील को हटाने व केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अंकिता की मां सोनी देवी व पिता वीरेंद्र भंडारी भी शामिल रहे। उन्होंने इस दौरान सरकार पर अंकिता केस को कमजोर करने व उनकी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। कहा सरकार ने जो उनके साथ वायदा किया था उन पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर गढ़वाल विवि के छात्र संघ की सहसचिव रंजना, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान, गंगा असनोड़ा थपलियाल, रेशमा पंवार, ट्रेड यूनियन नेता पीबी डोभाल, एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के डॉ. मुकेश सेमवाल, संदीप कुमार, हिमानी, मयंक, भानु के साथ ही महिला संगठन की ओर से विजेता सेमवाल, विनीता खंडूरी, रचना भट्ट , सुरजी उनियाल, सरस्वती नेगी, यूकेडी के अर्जुन नेगी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)