रुद्रप्रयाग। पुलिस द्वारा आम लोगों को जागरूक करने और उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए उत्तराखंड पुलिस ऐप लांच किया गया है। इसे आम लोगों को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से इंटाल करना होगा। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि आम लोगों को इस ऐप से काफी सुविधा मिलेगी। उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कि आम नागरिक अपनी शिकायत जैसे- मोबाइल फोन खोना, सामान चोरी होना, किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन, महिला संबंधी अपराध, धोखाधड़ी आदि की शिकायतें इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालध्यक्षों को उनके अधीन नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्तराखंड पुलिस ऐप अपने-अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करवाने की अपील की है।