चमोली : चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी भी दोगुनी हो गई है। सड़कें बंद होने से लेकर पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। बारिश व भूस्खलन से रविवार रात को कालेश्वर से कर्णप्रयाग आने वाली पेयजल लाइन के कई पाइप टूट गए। ऐसे में सोमवार को कर्णप्रयाग के पुजारीगांव, शक्तिनगर, राजनगर, प्रेमनगर, बहुगुणानगर, गांधीनगर सहित कई मोहल्लों में पानी नहीं आया। पेयजल पाइप लाइन के टूटने की वजह से करीब आठ हजार से अधिक आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जल संस्थान के इंजीनियर दिनेश पुरोहित ने कहा कि पाइपों को जोड़ा जा रहा है। बताया कि कर्मियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि टूटी हुई पाइप लाइनों को तुरंत ही ठीक किया जाए, ताकि लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े। घटगाड़ टेंक से भी सोमवार को पानी की आपूर्ति ठप रही, जिससे ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ गई। अपर बाजार, तहसील कॉलोनी के लोगों के पानी के लिए भटकना पड़ा। (एजेंसी)