मेरी हिरूली क्नौडियों झुमके झुमेली गीत पर झूमे लोग
चमोली : कड़ाकोट पट्टी के नंदाधाम भारकोटबार भंगोटा में चल रहे नंदा महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर लोकगायक दर्शन फस्र्वाण की गायकी और महिला मंगल दलों के कार्यक्रम छाए रहे। रविवार को मां नंदा देवी को उनके ससुराल कैलाश के लिए विदा किया जाएगा। इस पल के साक्षी बनने के लिए ध्याणियों का नंदाधाम में पहुंचना शुरू हो गया है।
नंदा महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को नंदाधाम भारकोटबार मंदिर में आचार्यों ने पंचांग पूजा करने के उपरांत सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। इसके बाद श्रद्धालुओं ने अपनी आराध्या शैलपुत्री मां नंदा देवी के दर्शन व पूजा अर्चना कर भेंट चढ़ाई। इस दौरान नंदाधाम भारकोटबार जागर सम्राट बुद्धि सिंह दानू के जागर गीतों से गुंजायमान रहा। शनिवार को नंदा महोत्सव के तीसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत लोकगायक दर्शन फस्र्वाण ने अपने सुपरहिट नंदा जागर हे नंदा है गोरा, कैलाशों की जात्रा। सौण-भादो का मैना जात की तैयारी को गाकर श्रोताओं को नंदामय कर दिया। (एजेंसी)