अमित और अंजली के गीतों पर थिरके लोग
श्रीनगर गढ़वाल : बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या लोक गायक अमित सागर एवं उदयमान गायक अमित खरे, गायिका अंजली खरे, वसुधा गौतम, साक्षी डोभाल और काजल शाह के नाम रही। लोक गायक एवं स्थानीय कलाकारों को सुनने के लिए मेले में बड़ी संख्या में श्रोता पहुंचे। लोक गायक अमित सागर ने मेले की सांस्कृतिक संध्या में समा बांध दिया। सुवा तेरी यादों मां, राम जी न सीता जपी मीं जपोंलू तीं सहित फुर्र घेद्युड़ी आ जा पदानु का छाजा और चैता की चैत्वाली के साथ ही अमित के गाए अन्य गीतों पर भी युवाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया। गायक अमित खरे ने स्वर्ग तारा जुन्याली राता और अजंलि खरे ने यूं छोरों को समझालों पिछने बटीं सीटी न मारा आदि गानों की प्रस्तुती देकर पांडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मंच का संचालन बबीता थपलियाल ने किया। (एजेेंसी)