हे घाना तेरी और चैता की चैत्वाली गीत पर थिरके लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नयारघाटी पंचायत महोत्सव में लोक गायक अमित सागर, यू ट्यूबर वसुधा गौतम के गीतों लोग जमकर थिरके। गुरुवार को महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में हे घाना तेरी, चैत की चैत्वाली गढ़वाली गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभांरभ जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव कविंद्र इष्टवाल ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में नरेंद्र नेगी अध्यक्ष जिला सहकारी समिति, जिपंस संजय डबराल, मैत्री प्रकाश, पीएलबी पुष्पेंद्र राणा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह नेगी ने किया।