ओणेश्वर मेले में गीतों और भजनों पर नाचे लोग
नई टिहरी। ओणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जौनसार कला मंच की अध्यक्ष ममता पंवार व उनकी टीम के गीतों और भजनों पर लोग जमकर नाचे। जूनियर हाई स्कूल खेत के द्वारा कोटा की कुटैती, दैणी हो जा भवानी की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा। जीआईसी थापला, राइंका थापला, जूनियर हाई स्कूल बानाली, किड्स फ्यूचर एकेडमी आदि ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी। ओणेश्वर शिवरात्रि मेले में शनिवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी मुख्य अतिथि रहे। मेला समिति ने उन्हें शाल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि यह मेला प्रतापनगर की संस्ति का द्योतक है। मेले में शिरकत के दौरान विधायक नेगी ने ओणेश्वर महोदव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने कहा कि ओणेश्वर महादेव मेला अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। मेले में हर वर्ष श्रद्घालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। मेले की व्यवस्थित करने के लिए प्रयास करें की यह मेला राज्य मेला घोषित हो जाये। इस मौके पर सरोप सिंह पंवार महासचिव, कोषाध्यक्ष वीरचंद्र रमोला, औणेश्वर महादेव पशवा पदम सिंह राणा, महावीर सिंह पवार सदस्य, बर्फ चंद्र रमोला, मुरारी लाल खंडवाल, बीडीसी पुरुषोत्तम, एसओ थाना लम्बगांव शांति प्रसाद चमोली, मनीष सिंह, रमेश गराकोटी, विकास नौटियाल, रोशन रांगड़ आदि मौजूद रहे।