पानी के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन
भाबर क्षेत्र के उमरावपुर क्षेत्र में बनी है पेयजल समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भाबर क्षेत्र के अंतर्गत उमरावपुर क्षेत्र में पिछले एक माह से पेयजल समस्या बनी हुई है। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल संस्थान व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द समस्या के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वार्डवासी एक जुट होकर आंदोलन करेंगे।
बुधवार को वार्डवासियों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। पार्षद अमित नेगी ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या उत्पन्न होने लगती है। हालत यह है कि पिछले एक माह से क्षेत्र के कई घरों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कहा कि में एक अतिरिक्त नलकूप बनाने के लिए वह कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पानी नहीं आने से सबसे अधिक परेशानी घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हो रही है। वार्डवासी स्वयं के खर्चे से पेयजल टैंक मंगवा रहे हैं। इस मौके पर गुड्डी देवी, बसंती देवी, ममता देवी, यशोदा देवी, विनीदा देवी, पितांबरी देवी आदि मौजूद रहे।