धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी, बाजारों में उमड़ी भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शुक्रवार को धनतेरस पर्व पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। धनतेरस पर इस बार लक्ष्मी और गणेश जी, इलेक्ट्रिक सामान, कपड़े, सोने और बर्तनों की दुकानें लोगों से गुलजार हैं। धनतेरस पर लोगों द्वारा सोने, चांदी, हीरे के आभूषणा बनने की बुकिंग से दुकानदारों में खुशी का माहौल है।
शुक्रवार को लोग सुबह से ही बाजारों में खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। पौड़ी में धारा रोड से लेकर कलक्ट्रेट परिसर के आगे दुकानें सजी रहीं। यहां लोगों की पूरे दिन काफी भीड़ रही। पुलिस ने बस स्टेशन से लेकर अपर बाजार की ओर जाने का मार्ग पर शुक्रवार को दो पहिया वाहन ही चलने दिए। भीड़ को देखते हुए बस स्टेशन, एजेंसी चौक और नगर पालिका तिरहा पर पुलिस मुस्तैद रही। वहीं दूसरी ओर सतपुली में भी धनतेरस पर बाजार में सुबह से ही खासी भीड़ देखी गई। दिन में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग बाजार पहुंचे। बाजार में सुबह से शाम तक गुलजार रहे। मिठाई, मोबाइल शॉप, बर्तनों की दुकानों में काफी भीड़ रही। इसके साथ ही कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी लोगों ने खरीदे।