टिहरी जिले में लोगों ने किया सामूहिक योग
नई टिहरी। टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर, लंबगांव, चंबा,घनसाली, थत्यूड़, नैनबाग सहित विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के साथ कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने योग कर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नरेन्द्रनगर पालिका हाल में योगाचार्य सपना बिष्ट ने पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार, ब्लक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, ड़ मनीक्षी किथोरिया सहित छात्रों, कर्मचारियों ने योग करवाया। लंबगांव में व्यापार मंडल के साथ कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास कर कर योग दिवस मनाया। मौके पर व्यापार मंडलध्यक्ष युद्घवीर राणा, सौरभ रावत, दर्शन सिंह पोखरियाल, हयात सिंह रौतेला, राजीव पंवार, हरीप्रसाद डिमरी, संजय रावत आदि मौजूद थे। चंबा में पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला के नेतृत्व में लोगों ने सुबह सवरे योगभ्यास कर योगा दिवस मनाया। देवप्रयाग में विधायक विनोद कंडारी के अगुवाई में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने संगम स्थल पर योगाभ्यास किया। मौके पर पालिका अध्यक्ष केके कोटियाल, एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार मानवेंद्र वर्त्वाल, सीएचसी प्रभारी ड़ सतीश कुमार, जेपी चंद, नीता ध्यानी, केदार बिष्ट, शशि ध्यानी आदि सहित पतंजलि सेवाश्रम मूल्या गांव व राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने योग में प्रतिभाग किया।