कूड़े के ढेर में आग लगने से लोगों को दिक्कतें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पालिका प्रशासन द्वारा तिमली बैंड पर निस्तारित किए जा रहे कूड़े में आए दिन आग लगने से शहरवासी परेशान हैं। मंगलवार को भी यहां पर कूड़े में आग लगने से शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर पालिका पौड़ी द्वारा लोअर चोपड़ा में तिमली बैंड पर कूड़ा निस्तारित किया जाता है। मंगलवार को यहां पर दोपहर के बाद शरारती तत्वों ने कूड़े में आग लगा दी। आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया। जिससे यहां पर लोगों को परेशानी होने लगी। नगर पालिका को सूचना देने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही सूचना पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय निवासी रघुवीर नेगी, अनूप कुमार, जसवंत आदि ने कहा कि यहां पर कूड़े में आए दिन आग लग जाने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि प्रशासन इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रहा है। कूड़े में आए दिन आग लगने से स्थानीय लोगों के साथ ही यहां से आवाजाही करने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों को परेशानियां होती है। इधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड को बुलाया गया है। आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।