तेज आंधी से बिजली ठप, लोगों झेली परेशानी
रुड़की। बीती रात चली तेज हवाओं से कस्बा व आसपास के इलाके के करीब पांच घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कस्बा भगवानपुर, रायपुर, हाल्लुमजरा, धीरमजरा, नागल पलुनी, हबीबपुर निवादा, अकबरपुर कालसो समेत दर्जनों गांव में बीती रात तेज हवाओं के कारण बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त होने से बिजली गायब हो गई। जिसके चलते लोगों का अपने रोजमर्रा के कार्यें को पुरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पडा। सबसे ज्यादा परेशानी जल आपुर्ति करने में हुई। लोगों को मजबूरन दुसरे मोहल्लों में लगे हेंडपंप से पानी लाना पडा। कस्बा निवासी शिवकुमार, मांगेराम आदि ने बताया कि रात को बजली जाने से काफी दिक्कत हुई है। सुबह देर से आई बिजली और लो वोल्टेज के चलते मोटर से पानी नहीं आया जिसके चलते परेशानियां झेलनी पड़ी। बताया कि आसपास मौजूद हैंडपंप से पानी की व्यवस्था की गई। भगवानपुर एसडीओ उस्मान अली ने बताया कि तेज हवाओं के कारण बिजली गई थी। लाइनों को दुरुस्त करने के साथ ही बिजली चालू कर दी गई।