लोगों ने जमकर की गुलाल की खरीददारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : होली पर्व पर मंगलवार को भी शहर में सुबह से ही बाजार सजे रहे। लोगों ने जमकर गुलाल की खरीददारी की। वहीं, शहर में होल्यारों की टोलियों ने होली के पारंपरिक गीत गाकर होली मनाई। मंगलवार को होली पर्व पर सभासद अनीता रावत के नेतृत्व में महिलाओं की टोली ने शहर में होली के गीत गाकर होली मनाई। होली पर्व को लेकर शहर में जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने नगरपालिका सभागार, कल्जीखाल, खोलाचौरी, कोट ब्लाक में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।