बदहाल नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा, लोग परेशान

Spread the love

नई टिहरी : भिलंगना ब्लाक के बेलेश्वर कस्बे में प्रतिदिन नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। जिस कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने के साथ ही राहगीरों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ने कई बार नालियों का निर्माण कराया है, लेकिन गुणवत्ता ठीक न होने के कारण नालियां फिर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही घरों व बाजार का कचरा जमा होने के कारण नालिया चोक हो रही हैं। जिससे पूरा पानी सड़क पर बहने लगता है। सड़क पर बहता पानी वाहनों के टायरों से टकराने से सीधे दुकानों में जाने के साथ ही राहगीरों के ऊपर गिर रहा है। जिससे राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे हैं। लगातार सड़क पर पानी बहने से सड़क पर गड्ढे भी उभर आये हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है। इसके साथ ही सड़क से बहता पानी नीचे ग्रामीणों के खेतों तक जाकर नुकसान पहुंचा रहा है। कई खेतों के पुस्ते इस बहते पानी से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। कस्बेवासियों ने कई बार लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग से इसकी शिकायत की, लेकिन दोनों विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय निवासी केदार सिंह रौतेला, उम्मेद सिंह चौहान, चंदन सिंह पोखरियाल ने शीघ्र उक्त समस्या का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *