दूषित पानी पीने को मजबूर लोग
चमोली : निर्माण के बाद से ही बरसात में फिल्टर के बह गया था। उसके बाद फिल्टर नहीं लगाया गया। सीधे गदेरे से नलों में दूषित पानी आ रहा है। जिससे दूषित पानी पी रहे करीब दो हजार से अधिक लोगों को जल जनित बीमारियों का खतरा बना है। कहा कि, लोग पानी को कपड़े से छानकर पीने को मजबूर हैं। गदेरे में फिल्टर न होने से पानी में छोटे कीड़े आ रहे हैं। गदेरे में टैंक की सफाई व कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने जल्द पेयजल के टैंक पर फिल्टर लगाकर टैंक की सफाई करने की मांग उठाई है। वहीं, जल संस्थान के जेई जेएस बिष्ट का कहना है कि टैंक पर फिल्टर लगाने के लिए पत्राचार किया गया है। (एजेंसी)