जान जोखिम में डाल सफर करने को मजबूर लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सतपुली से बांघाट बिलखेत बाड़ीयू जाने वाले वैकल्पिक मोटर मार्ग में बढ़ते जलस्तर से जल भराव होने लगा है। जिससे स्कूली बच्चों से लेकर कार्यालयों को जाने वाले लोगों को जान जोखिम में डाल सफर करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से पुल का मरम्मत कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है।
लगातार दो तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। बांघाट पुल की हो रही मरम्मत को देखते हुए नयार नदी के बीचों बीच वैकल्पिक मोटर मार्ग बनाया गया है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मोटर मार्ग पर नदी का जल स्तर बढ़ने से जल भराव होने की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासी प्रकाश काला, मुकेश बहुगुणा, जगदीश भट्ट का कहना है क्षेत्रीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हंस अस्पताल चमोलीसैंण को आने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से बांघाट पुल के मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा करने की मांग की है।