रुद्रप्रयाग : केदारघाटी के कई गांवों में नेटवर्क की परेशानी के चलते उपभोक्ता परेशान हैं। देवली भणिग्राम, लमगोण्डी, फली पसालत, सिंगोली, ल्वारा, ल्वाणी, सल्या, तुलंगा, अन्द्रवाड़ी, सांग, तिनसोली, लुहैड़ा, सुभदिनी, नाग जगई सहित क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में निजी, बीएसएनएल किसी भी कंपनी का नेटवर्क ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। जिससे लोगों को नेटवर्क के लिए घर से बाहर आना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने सभी कंपनियों से नेटवर्क को बेहतर करते हुए सेवा को ठीक तरह से संचालित करवाने की मांग की है। जिपंस सुबोध बगवाड़ी, पूर्व जिपंस केशव तिवारी, पूर्व जिपंस गणेश तिवारी ने कहा कि कंपनियों के नेटवर्क में गड़बड़ी से लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। (एजेंसी)