अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगो ने ली भाजपा की सदस्यता
रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय में अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के दर्जनों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कामिल खान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तारिक मलिक के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के युवाओं ने विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में आस्था रखते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि अब मुस्लिम समाज समझ चुका है कि तमाम राजनीतिक पार्टियों मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में उपयोग करती आई हैं पिछले कई चुनावों में मुस्लिम समाज के युवाओं को भ्रमित कर राजनीतिक दलों ने उनका उपयोग किया है और चुनाव के बाद मुस्लिम समाज को हाशिए पर डाल दिया जाता है , मुस्लिम समाज के युवा इन राजनीतिक दलों के झांसे में आने वाले नहीं है समाज का युवा अब नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के साथ खुलकर खड़ा है। संचालन नगर महामंत्री मनोज वाधवा एवं अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जीवन सिंह धामी ने की । सदस्यता लेने वालों में अलाउद्दीन सैफी, मोहम्मद नूर ,गुड्डू कुरेशी, आरिफ अंसारी ,अरशद, शहंशाह, हसन, नादिर ,राजा ,ष्ण कुमार सक्सेना ,अफजल नासिर ,नदीम पवन कुमार ,रहीम ,जीशान शकील, साजिद आदि मोजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन किन्ना, प्रकाश पांडे , अमित पांडे , रेनू भंडारी ,इंदिरा चंद ,ललित जोशी, कपिल सामंत ,राजू कुरैशी, जावेद रिजवी ,सद्दाम राजा, सरफराज हुसैन ,अशोक बत्रा, भवानी भंडारी, हाफिज रहमान, भुवन भट्ट ,ओमप्रकाश ठाकुर, किशन बिस्ट आदि मौजूद थे।