काबीना मंत्री प्रेमचंद के बयान पर भड़के लोग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सदन में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के अमर्यादित बयान पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।
शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने आंखों में पट्टी बांधकर और कानों में रूई डालकर प्रदर्शन करते हुए तत्काल प्रभाव से कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश भंडारी ने कहा कि काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान पर्वतीय समाज के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है। कहा कि जिन पहाड़ियों के वोट से आज मंत्री बने हुए हैं उन्हीं के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग करना अनुचित है। पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने कहा कि काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पिछले कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं, इसके बावजूद खुलेआम सड़क पर मारपीट और उनके ही कार्यकर्ताओं द्वारा उनके खिलाफ सड़क पर गाली-गलौज जैसे किस्से पहले भी हो चुके हैं। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में राम कंडवाल, मनमोहन खंतवाल, महावीर नेगी, जितेन्द्र बिष्ट, राकेश नेगी, आशीष विश्नोई, अर्जुन रावत, दीपक रावत आदि शामिल रहे।

कांग्रेस ने फूंका काबीना मंत्री का पुतला, पद से हटाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काबीना मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तहसील चौक पर कांग्रेसियों ने काबीना मंत्री का पुतला दहन कर तत्काल मंत्री को पद से हटाने की मांग की।
इस मौक पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि भाजपा के विधायक और नेता बेलगाम हो गए हैं। वह आए दिन अनर्गल बयानबाजी करने के साथ सत्ता की हनक भी लोगों को दिखा रहे हैं। इसकी करतूत किसी से छिपी नहीं है। शुक्रवार को भाजपा के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सारी मर्यादा तार-तार कर दी है। उन्होंने जो बयान दिया है, उससे कांग्रेस आहत है। उन्होंने कहा कि काबीना मंत्री के बाले सरकार के बोल है, इससे जाहिर होता है कि सरकार पहाड़ विरोधी है। कहा कि काबीना मंत्री पहाड़ विरोधी मानसिकता रखते है, ऐसे मंत्री को मंत्री पद पर बनें रहने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार को ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में रमेश चन्द्र खंतवाल, गोपाल गुसांई, रंजना रावत, प्रवेश रावत, विरेन्द्र्र ंसह, देवेन्द्र सिंह, योगम्बर चौहान, कृपाल सिंह, राजीव जखमोला, मनोज रावत, महावीर सिंह, अुंकर केष्टवाल, बीरेंद्र सिंह, प्रदीप नेगी, आलम सिंह, हेमेंद्र पंवार, विनोद रावत, हरीश नेगी, जावेद आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *