गदेरे मे कूड़ा डालने पर भड़के लोग, महिला कर्मचारी को हटाया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में डोर टू डोर कूड़ा जमा करने वाली टीम की एक महिला सफाई कर्मी द्वारा गदेरे मे कूड़ा डाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गदेरे में कूडा डाले जाने पर स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उधर शिकायत पर उक्त महिला कर्मचारी को हटा दिया गया है।
शहर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा उठान किया जाता है। जिसके तहत टीम विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर कूड़े का उठान करती है और नगर पालिका के वाहनों के माध्यम से इसका निस्तारण किया जाता है। शहर में इन दिनों डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के न्यू कालोनी लोवर बाजार का है। वायरल वीडियो में एक महिला डोर टू डोर से लाए गए कूडे़ को गदेरे में फेंक रही है। न्यू कालोनी लोवर बाजार निवासी युवा आयुष भंडारी ने बताया कि इस मोहल्ले में गंदगी से लोग परेशान हैं। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली टीम द्वारा गदेरे में कूड़ा डालने की पिछले लंबे समय से शिकायते आ रही थी। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। बताया कि इस संबंध में नगरपालिका के ईओ से कठोर कार्रवाई की मांग उठाई गई है। नगर पालिका के ईओ गौरव भसीन ने बताया कि ठेकेदार के माध्यम से शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान किया जाता है। इस मामले में उक्त महिला सफाईकर्मी को हटा दिया गया है। संबंधित ठेकेदार को भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।