जिले को दो केंद्रीय विद्यालय मिलने से लोगों में खुशी
नई टिहरी : टिहरी जिले के बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर विधानसभा के मदननेगी और नरेंद्रनगर शहर में नए केंद्रीय विद्यालय खुलने से लोगों में खुशी है। लोगों का मानना है कि इन दोनों स्थानों पर केंद्रीय विद्यालय खुलने से छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिलने के साथ ही यहां पर पलायन भी रूकेगा। इसके लिए स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते दिवस 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति दे दी है। जिसमें उत्तराखंड के 4 केवि शामिल हैं। इनमें भी टिहरी जिले में दो केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। प्रतापनगर विधानसभा के मदननेगी में केंद्रीय विद्यालय के लिए सीपीडब्ल्यूडी ने 37.44 करोड़ की डीपीआर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजी है। जिससे उम्मीद है कि जल्द ही इसके टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं नरेंद्रनगर में भी केवि की स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। मदननेगी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार, निवर्तमान प्रमुख सुनीता देवी, जिपंस बलवंत रावत ने कहा कि मदननेगी टिहरी बांध के कारण प्रभावित है। यहां शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्याएं बनी हुई है। लेकिन केवि बनने से यहां पलायन रूकने के साथ ही क्षेत्र का विकास और नौनिहालों को सस्ते दामों पर बेहतर शिक्षा मिलेगी। इधर, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने ऐतिहासिक नरेंद्रनगर शहर में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अनिल बलूनी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया है। कहा कि यह नरेंद्रनगर के विकास के लिए अहम कड़ी साबित होगी। कहा कि निर्माण एजेंसी जल्द भवन निर्माण के टेंडर जारी कर कार्य शुरू कराएगी। (एजेंसी)