हरिद्वार(। लक्सर रोड स्थित जगजीतपुर क्षेत्र के पास मंगलवार को हाथियों के एक झुंड का सड़क पर निकल आया। हाथी मुख्य मार्ग से होकर गुजरते दिखाई दिए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से आवासीय क्षेत्र में हाथियों के आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जगजीतपुर और आसपास का इलाका आबादी वाला है। यहां कई पब्लिक स्कूल संचालित हैं और घनी आबादी वाली कॉलोनियां भी बसी हुई हैं। ऐसे में हाथियों की खुलेआम आवाजाही कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।