गुलदार की चहलकदमी से दहशत में लोग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांर्गत डाक बंगला में एक बार फिर गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली है। इसके बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार की चहलकदमी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। स्थानीय निवासी पंकज नेगी ने बताया कि डाकबंगला स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास देर रात्रि गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली है। बताया कि सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार गायों का पीछा करते हुए दिखाई दिया है। बताया कि इससे पूर्व भी कई बार इस जगह में गुलदार की चहलकदमी देखी जा चुकी है। उन्होंने वन विभाग से जल्द पिंजरा लगाने की मांग उठाई है। (एजेंसी)