रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चौक में बीती रात गुलदार की चहलकदमी दिखने से लोग दशहत में है। यहां आसपास आवासीय भवन हैं इसलिए लोग गुलदार के दिखने से डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से लोगों की सुरक्षा के लिए रात में वन कर्मियों की गश्त लगाने के साथ ही सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। बीती रात पुनाड़ स्थित पांडव चौक में गुलदार के विचरण करने का सीसीटीबी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गुलदार पांडव चौक में बिना डर के घूम रहा है। चौक से आते हुए वह बाजार आने वाले रास्ते से नीचे की ओर जाते हुए दिख रहा है। इस वीडियो के बाद लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय निवासी हरीश गिरी, लक्ष्मण कप्रवान, अनंत नौटियाल, शैलेंद्र गोस्वामी, अरुण कप्रवान, चन्द्रशेखर पुरोहित, सभासद नरेंद्र रावत, कांता प्रसाद ढौंडियाल आदि ने वन विभाग से लोगों की सुरक्षा के लिए मध्य रात को वन कर्मियों की गश्त कराने एवं सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। कहा कि कई बार लोगों ने गुलदार को बस्ती की ओर आते देखा है जिससे लोगों में डर का माहौल है। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें रात को शौचालय आदि के लिए बाहर आना पड़ता है ऐसे में वन विभाग को गुलदार से लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य करने की जरूरत है, ताकि गुलदार की आवाजाही आवादी वाले क्षेत्र में न हो सके। (एजेंसी)