चोरी की घटनाओं से दहशत में लोग

Spread the love

उत्तरकाशी()। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा गमरी के हलगांव और डिब्बा में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने थाना धरासू में शिकायत देकर घटना की विस्तृत जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीण सुनील मिश्रा, दिनेश मिश्रा, गणपति मिश्रा आदि ने बताया कि गत 23 को जब वे अपने गांव लौटे तो पाया कि उनके घरों पर लगे ताले तोड़े गए थे। चोरों ने ताले तोड़ने के लिए घरों के स्टोर रूम से हथियार निकालकर उनका उपयोग किया और वही हथियार घरों में ही बिखरे मिले। कई घरों के टूटे ताले, बिखरे सामान तथा फेंके हुए चाबियों के छल्ले घटना की पुष्टि करते हैं। बताया कि चोर घरों से हल्का और मामूली सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा, एक घर में यह दूसरी बार चोरी हुई है। गत जुलाई माह में भी उसी कमरे का ताला तोड़कर नकद राशि और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से गांव में अशांति और असुरक्षा का माहौल बन गया है। जल्द कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *