बाजार में घूमता हुआ दिखाई दे रहा गुलदार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही। पर्यटक नगरी लैंसडौन में पिछले कई दिनों से गुलदार की धमक बनी हुई है। आए दिन गुलदार बाजार के आसपास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
लैंसडौन का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में यहां लगातार गुलदार की धमक बढ़ रह है। एक दिन पूर्व तड़के गुलदार मिश्रा मिष्ठान भंडार के समीप घूमता हुआ दिखाई दिया। गुलदार की धमक का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। गुलदार लगातार सदर बाजार में कुत्तों को अपना निवाला बना रहा है। गुलदार की बढ़ती सक्रियता ने लैंसडौन वासियों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि गुलदार के डर से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक खतरा बच्चों व बुजुर्गों को बना हुआ है। गुलदार के डर से लोग सुबह की सैर पर भी नहीं निकल पा रहे हैं। गुलदार कब लोगों पर हमला कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। वन क्षेत्राधिकारी राकेश चंद्र ने बताया कि वन विभाग गुलदार की सक्रियता को लेकर अपनी नजरें बनाए हुए हैं, वन विभाग ने लोगों से सुबह वह अन्य समय अकेले ना निकलने की अपील की है।