नंदासैंण वन आंदोलन में शामिल रहे लोगों का होगा सम्मान
चमोली। नंदासैंण में आयोजित बैठक में नंदासैंण वन आंदोलन की 34वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। 28 जलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए बैठक में समितियों का गठन कर दिया गया। वन विश्राम गृह नंदासैंण में आयोजित बैठक में निर्णय लिया वन आंदोलन में शामिल रहे लोगों का कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा। वहीं मेले में क्रिकेट खिलाड़ी प्रिया राज और उनके कोच को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में प्रसिद्घ पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट, कल्याण सिंह रावत सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री, वन मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। सोमवार को मालई की महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम आयोजन के लिए समिति का पुनर्गठन करते हुए अनीता देवी को अध्यक्ष, हरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह रावत, पुष्कर रावत, जगदीश मलेठा, विक्रम चौधरी को उपाध्यक्ष, मोहन भंडारी को सचिव, रूपचंद्र टम्टा को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र चौधरी को प्रचार मंत्री ओर अशोक सिंह तथा लक्ष्मण सिंह को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई। वहीं सेवानिवृत्त एडीओ एमएस भंडारी को संयोजक बनाया गया। जबकि विधायक अनिल नौटियाल सहित 8 वरिष्ठ लोगों को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में स्वागत, सांस्तिक, पर्यावरण रैली सहित सम्मान और पौधरोपण के लिए उपसमितियों का गठन किया गया। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भुवन नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, द्वारिका प्रसाद देवली, धनपुर रेंज के रेंजर पंकज ध्यानी, मायराम निराला, मोहन बिष्ट, गोपाल सिंह, गजेंद्र रावत, माहेश्वरी देवी, प्रकाश भंडारी आदि मौजूद थे।