बागेश्वर। शनिवार रात 11से तीन बजे तक आफत की बारिश हुई और कुंती नाला उफान पर आ गया। मंडलसेरा क्षेत्र में रह रहे लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोग रातभर सड़क के पानी को घरों में घुसने से रोकने के प्रयास में लगे रहे। इसके बाद भी पानी घरों में घुस गया और सारा सामान भीग गया। रविवार को नगर पालिकाध्यक्ष पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घेराव करते हुए जाम लगाया दिया। एडीएम, एसडीएम तथा कोतवाल लोगों को समझाया। कुंती तथा दुंगगाड़ा नाला मंडलसेरा के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण हर साल बारिश के दिनों में नाले का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है।
शनिवार रात भी क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई तो कुंती नाला उफान पर आ गया। आर्मी कैंटीन से विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल के बीच रह रहे लोगों के घर जलमग्न हो गए।