टिहरी में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने मन की बात सुनी

Spread the love

नई टिहरी। टिहरी जिले के विभिन्न जगहों पर लोगों टीवी और रेडियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड सुना। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर और बूथों पर प्रधानमंत्री की मन की बात को सुनी। घनसाली के हिंदाव पट्टी के हड़ियाना मल्ला बूथ विधायक शक्तिलाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री की मन की बात सुनी। उधर चंबा, नरेन्द्रनगर, गजा, थत्यूड़, लंबगांव, नैनबाग, नकोट, पोखरी सहित कई कस्बों में भाजपा के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। विद्यालय में रविवार की टुट्टी होने पर भी शिक्षकों और छात्रों ने विद्यालायों में मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कार्य ही पूजा है, सामुहिक रुप से किये प्रयासों से बड़े बदलाव आते है। मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिये लोगों में उत्सुकता भी दिखी। मौके पर नपं अध्यक्ष मीना खाती, रतन सिंह रावत, चरत सिंह, राजेंद्र खाती, गजेंन्द्र सिंह, अबरार अहमद, बचन सिंह, गजे सिंह, लखन पाल, महेश सिंह, पुष्पा खडवाल, कांता सजवाण, सरोजनी असवाल, रीना चौहान, अनिता पयाल, जयबीर सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *