डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़कला सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों द्वारा खिर्सू, यमकेश्वर ब्लाक के धारी देवी, बेस अस्पताल श्रीकोट, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, नगर पालिका श्रीनगर, शिव चौहान लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, बस स्टैंड श्रीनगर में नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से डेंगू निवारण अभियान के तहत जनजागरण के लिए रोचक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कहा कि डेंगू के चल रहे मौसम के दौरान लोगों को डेंगू से खुद को बचाव किस तरह किया जाए, के बारे में लोगों को पोस्टर वितरित किए गए। किसी भी प्रकार का बुखार हो तो जल्द से जल्द नजदीकी सरकारी अस्पताल में इसकी जांच कराएं। सभी सरकारी संस्थानों में लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है। बरसात के मौसम में खाली जगह टूटे हुए बर्तन आदि में पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए। इस मौके पर कलाकार भक्ति शाह, अशोक रावत, सोनाली रावत, काजल, मनोज कुमार, विकास कोहली, संदीप आदि शामिल थे।