बिदुल गांव के लोग पानी के लिए भटक रहे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के धौड़ा ग्राम सभा के बिदुल गांव के ग्रामीण पेयजल के लिए भटक रहे है। सड़क निर्माण के चलते पेयजल योजना की लाइन बीते दो सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जिससे गांव में पेयजल किल्लत बनी है।
ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने समस्या का हल नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। शनिवार को बिदुल गांव के ग्रामीण डीएम से मिलने आए। इस दौरान ग्रामीण देवेंद्र सिंह नेगी, आनंद सिंह नेगी आदि ने बताया कि ग्राम सभा भैड़गांव, धौड़ा, बिदुल गांव तीन गांव को बंतापानी पेयजल योजना में शामिल किया गया था। लेकिन ग्राम धौड़ा में मोटर मार्ग निर्माण के कारण बीते दो सालों से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है, जिसके चलते गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित है। कहा कि गर्मियों के सीजन में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान नंदन सिंह, हरेंद्र सिंह, विजयपाल, राजेंद्र सिंह, श्रीचंद सिंह आदि शामिल रहे।