भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित किए जाने से भड़के चौरास क्षेत्र के लोग
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि प्रशासन द्वारा मंगसू सेतु के पास भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित किए जाने पर चौरास क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। इस संदर्भ में क्षेत्र पंचायत सदस्य सांकौं व पूर्व छात्र संघ महासचिव डॉ. प्रताप भंडारी ने मुख्यमंत्री व उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि चौरास क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रोड प्रसिद्ध वैरांगना-नैथाणा से थापली मढ़ी, सांकरौं, संगम विहार, सुपाणा, महरगांव, धारी देवी आदि को जोड़ने वाली सड़क है। जिसमें कुछ हिस्सा मंगसू पॉवर चैनल के पास गढ़वाल विवि का आ रहा है। इस सड़क पर विवि प्रशासन ने 200 मीटर सड़क पर सीसी निर्माण कार्य करवाया है। निर्माण कार्य होने के बाद विवि प्रशासन ने इस भाग पर भारी वाहनों पर रोक हेतु बेरिकेंटिंग लगाई जा रही है। इससे चौरास क्षेत्र में भवन निर्माण से लेकर शादी विवाह आदि कार्यों के लिए भारी वाहनों का उपयोग नहीं हो पाएगा। जबकि विवि प्रशासन को समस्त जमीन चौरास क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा ही दी गई है। कहा यदि विवि प्रशासन द्वारा जबरन सड़क मार्ग को बंद किया जाता है तो चौरास क्षेत्र के समस्त लोग विवि एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। उन्होंने इस मामले में विवि प्रशासन को तत्काल निर्देशित करने की मांग की है। (एजेंसी)