चौरास क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित
श्रीनगर गढ़वाल : चौरास क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थित सहित अन्य समस्याओं पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस संदर्भ में क्षेत्र पंचायत सांकों, चौरास कीर्तिनगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ. प्रताप भंडारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। कहा कि जल विद्युत परियोजना से प्रभावित क्षेत्र की समस्त सड़कें टूटी पड़ी है। कहा कि वर्ष 2006-2007 में जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। जिसके बाद 2014 में विद्युत परियोजना ने अपना विद्युत उत्पादन भी शुरू कर दिया था। कहा कि विद्युत परियोजना में अधिकांश भूमि चौरास क्षेत्र की अधिग्रहित की गई थी, लेकिन आज भी चौरास क्षेत्र की जनता मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पेयजल आपूर्ति, स्कूल, अस्पताल आदि को लेकर कंपनी ने प्रभावितों से लिखित अनुबंध भी किया हुआ है, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और अन्य समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। (एजेंसी)