धारचूला के लोगों ने फूंका ऊर्जा निगम का पुतला
पिथौरागढ़। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को लेकर स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने यहां प्रदर्शन किया। कहा कि वे लगातार बिजली गुल रहने से परेशान हैं। शुक्रवार को व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में विवेकानंद चौक में व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने यूपीसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऊर्जा निगम का पुतला फूंका। व्यापार संघ अध्यक्ष थापा ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से व्यापारियों के साथ ही स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। विभाग कोई न कोई बहाना बनाकर विद्युत कटौती कर रहा है। जिसे आम जनता स्वीकार नहीं करेगी। विधायक प्रतिनिधि नृप सिंह गर्ब्याल ने कहा कि विभाग और सरकार के विद्युत प्रबंधन के सभी दावे फेल हो रहे हैं। गर्मी बढ़ते ही लोगों को भारी विद्युत कटौती से परेशान किया जा रहा है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि नृप सिंह गर्ब्याल,मदन सिंह,रमेश सिस्ताल,हस्सू,विनोद राठौर जीत सिंह मौजूद रहे। इधर कटौटी को लेकर यूपीसीएल का पक्ष संपर्क करने की कोशिश के बाद भी पता नहीं चल सका है।
डीडीहाट व झूलाघाट के लोग बिजली गुल रहने से परेशान
पिथौरागढ़। हल्की बारिश में ही डीडीहाट व झूलाघाट में भी आए दिन बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं। डीडीहाट में गुरुवार को भी लोगों को बारिश के कारण बिजली गुल रहने से दिक्कत उठानी पड़ी। झूलाघाट में भी बारिश के साथ ही बिजली गायब हो जाने से लोग परेशान हैं।