आपदा प्रभावित गांवों के लोगों ने शासन प्रशासन से मांग उठाई
चमोली। चमोली जनपद के दशोली विकासखंड में बीते दिनों भारी बारिश, अतिवृष्टि व भूस्खलन से नुकसान हुआ है। जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो गया है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य सैंजी वार्ड दीपा राणा ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र की विभिन्न प्रमुख समस्याओं के संबंध में आपदा मद में धन स्वति की मांग उठाई। कहा कि पीडबल्यूडी चमोली गोपेश्वर की चार मोटर मार्ग, पीएमजीएसवाई पोखरी की पांच मोटर मार्ग, शिक्षा विभाग के 9 विद्यालय, पेयजल व जलसंस्थान की 8 लाईने क्षतिग्रस्त, बदरीनाथ वन प्रभाग के 2 पैदल मार्ग, सीचाई विभाग कोठियाल सैंण के दो चौकडैम, सुरक्षा दिवार क्षतिग्रस्त, जिला पंचायत के 6 पैदल मार्ग, पुलिया, षि विभाग 7 गांवों में षि भूमि क्षतिग्रस्त व दशोली विकासखंड की 4 पैदल पुलिया, पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हुई है। जिनसे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।