चार गांव के लोगों ने सिंचाई विभाग का दफ्तर घेरा
चम्पावत। चार गांव के लोगों ने सिंचाई विभाग के दफ्तर का घेराव कर तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने जल निकासी के पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है। गुरुवार को आमबाग, ज्ञानखेड़ा, मोहनपुर और बिचई के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग दफ्तर में पहुंचकर तालाबंदी की। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय ककराली गेट, आमबाग, ज्ञानखेड़ा, मोहनपुर, बिचई और मनिहारगोठ सहित आदि गांव में जल भराव की समस्या हो जाती है। बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद जल भराव की निकासी के लिए सीएम ने घोषणा की थी। बावजूद इसके सिंचाई विभाग की तरफ से अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां गीता चंद, राधिका चंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरी ओम सेठी, अशोक पाल, योगेश चंद, अमित जोशी, त्रिलोक चंद, तनुज पचोली, दीपक पचोली, चंद्र शेखर गहतोड़ी, तेज प्रकाश जोशी, कैलाश कालोनी, कैलाश भट्ट, रमेश चंद, पाल पंत, रेनू पाल, विपिन पांडेय, राकेश पांडेय, तुलसी देवी, ललिता देवी, पप्पू उप्रेती, दीपक चंद आदि रहे।