गंगोलीहाट के लोगों को जांच के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे निजी लैब के चक्कर
पिथौरागढ़। अब गंगोलीहाट के लोगों को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए निजी लैब के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निरूशुल्क जांच की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे लोगों में खुशी है।
गंगोलीहाट सीएचसी में लैब न होने से यहां के लोगों को जांच के लिए निजी लैब के चक्कर काटने पड़ रहे थे। अब यहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निरूशुल्क जांच की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए निजी लैब से करार किया गया है, जिसका खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा। सीएचसी प्रभारी ड़ नसीमा बानो ने बताया इस लैब के माध्यम से बायोकेमेस्ट्री, हिमोटोलजी, र्केसर मार्कर, विटामिन, हार्मोंस, बायोप्सी, खून व पेशाब संबंधी सभी जांचें निरूशुल्क होंगी। जिला पंचायत सदस्य चिटगल पल्लवी चौबे , हिमालयन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, महाकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रावल, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश रावल, राज्य आंदोलनकारी कल्याण सिंह धानिक , श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल, महासचिव किशन उप्रेती सहित क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व सीएचसी प्रभारी का आभार जताते हुए खुशी जताई है।