जैन समाज के लोगों ने महामंडल विधान पालकी यात्रा निकाली
नई टिहरी। श्री 1008 आदिनाथ द्गिंबर जैन मंदिर नई टिहरी के 17 वें वार्षिकोत्सव पर जैन समाज की ओर से महामंडल विधान पालकी यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मानस्तंभ का प्रथम मस्तकाभिषेक किया गया।
रविवार को नई टिहरी स्थित जैन मंदिर में जैन समाज के लोगों द्वारा सुबह-सवेरे आदिनाथ भगवान की मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद क्षुल्लकरत्न श्री समर्पण सागर का लोगों ने आशीर्वाद लिया। नई टिहरी में जैन समाज के मंदिर को बने हुये 17 साल पूरे होने पर यह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मौक पर इंद्र मानस्तंभ का मस्तकाभिषेक किया गया। वार्षिकोत्सव में देहरादून के साथ अन्य जगहों से बड़ी काफी संख्या में जैन समाज के लोग पहुंचे थे। पूजा-अर्चना के जैन मंदिर से नई टिहरी बाजार में श्री 1008 भक्तामर महामंडल विधान की पालकी यात्रा निकाली गई। इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, पूर्व मंत्री दिनेश धनै, सुरेंद्र कुमार जैन, अनिल जैन, प्रमोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, आभा जैन, नरेंद्र कुमार, पंकज जैन, अनुज जैन, विजय कठैत, मनीष राणा, पवन जैन, मुकेश जैन आदि मौजूद थे।