जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भले ही जल संस्थान क्षेत्र में बेहतर पेयजल व्यवस्था बनाने के दावे कर रहा हो। लेकिन, हकीकत यह है कि भीषण गर्मी व उसम के बीच क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालत यह है कि जौनपुर क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जल संस्थान के टैंक से भी वार्डवासियों को पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा है।
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर क्षेत्र के लोगों को महाविद्यालय के समीप स्थित नलकूप से पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन, पिछले दो दिन से नलकूप खराब पड़ा हुआ है। नतीजा, परिवारों को भीषण गर्मी व उमस के बीच पानी के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी रामेश्वरी देवी, रश्मि शर्मा ने बताया कि नलकूप में लगी मोटर आए दिन खराब हो जाती है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया कि नलकूप में लगी दशकों पुरानी मोटर को बदलवाने के लिए क्षेत्रवासी कई बार जल संस्थान व जनप्रतिनिधि को पत्र दे चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। सबसे अधिक परेशानी घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हो रही है। बताया कि जल संस्थान की ओर से भेजे जा रहे पेयजल टैंक से भी वार्डवासियों को पर्याप्त जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पानी की समस्या से दिनचर्या प्रभावित हो रही है।