खड़कोट वार्ड के लोगों ने जताया आक्रोश
पिथौरागढ़। खड़कोट वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर लोग सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने नगरपालिका पर वार्ड की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा वार्ड में पैदल रास्तों से लेकर नालियां क्षतिग्रस्त हैं। स्ट्रीट लाइटों में बिजली गुल है। बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। सोमवार को सभासद किशन खड़ायत के नेतृत्व में वार्डवासी नगरपालिका में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा वार्ड के न्यू सेरा कलोनी में पैदल चलने तक की सुविधा नहीं है। जगह-जगह पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इसके अलावा वार्ड में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं। जबकि आए दिन गुलदार वार्ड में पहुंच रहा है। इसके बावजूद स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। बाद में लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत को ज्ञापन भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही वार्ड की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। यहां चंद्र बल्लभ जोशी, रमेश बसेड़ा, नारायण धामी, संजू बिष्ट, कमला बिष्ट, अनीता उप्रेती, विमला गोबाड़ी, मनोज सामंत, उर्वादत्त पाठक, शिवराज सिंह बिष्ट, त्रिलोक सौन, नरेंद्र चंद, मनोज सौन, रमेश बसेड़ा, पुष्पा आदि रहे।