लंबगांव के लोगों ने नहीं मिल रहा पर्याप्त मात्रा पानी
नई टिहरी। जल संस्थान की लापरवाही के चलते लंबगांव बाजार के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी की कम आपूर्ति होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबगांव बाजार को पानी की सप्लाई करने वाले पाइपों के जगह-जगह लीकेज करने से लंबगांव के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। समय-समय पर पाइप लाइनों की मरम्मत को लेकर लाखों रुपए खर्च किये जाते हैं, बावजूद उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। स्थानीय निवासी विरेंद्र सिंह, शूरवीर सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि लोगों ने बताया कि लंबगांव बाजार के लिये जिस स्रोतों से पानी की सप्लाई होती है, वहां पर पर्याप्त मात्रा में पानी है, लेकिन पाइप लाइन के जगह-जगह लीकेज होने के कारण उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है,जिस कारण लोगों पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ता है। कहा स्थानीय लोगों द्वारा कई बार जल संस्थान के विभागीय अधिकारियों से इस संबंध लिखित एंव मौखिक शिकायत की गई, लेकिन पाइप लाइन को सही नहीं किया गया। बताया खानापूर्ति के लिए विभाग द्वारा पार्ट टाइम फिटर रखें हैं, जिनसे केवल पेयजल आपूर्ति खोलने और बंद करने का काम लिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान से लंबगांव बाजार में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करने की मांग की है। कहा जल्द पाइप लाइनों के लीकेज को दुरस्त नहीं किया जाता है तो लोगों को विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के बाध्य होना पड़ेगा।