सड़क के लिए तरस रहे लीई धारी पोखरी के लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ने की बात कर रही है, लेकिन कोट ब्लाक के लीई धारी पोखरी गांव अभी तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से भी नहीं जुड़ पाया है। गांव के लोग सड़क के लिए तरस रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले लंबे समय से गांव को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के पूर्व प्रधान विजय सिंह ने बताया कि गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों को आज भी गांव में किसी के बीमार पड़ जाने पर कई किलोमीटर कंधे पर ढोकर सड़क मार्ग पर लाना पड़ता है। बताया कि ग्रामीणों ने शासन से लेकर प्रशासन और मंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन अभी तक ग्रामीणों के हाथ केवल मायूसी ही लगी है। बताया कि राज्य बनने के बाद से ही ग्रामीण क्षेत्रों को स्थानीय लोग सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। बताया कि इस संबंध में पत्राचार करते हुए और जनप्रतिनिधियों से मिलते हुए अब तक कई विधायक बदल चुके हैं लेकिन गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन और शासन से गांव को सड़क मार्ग का लाभ दिए जाने की मांग की है।